What is E-Shram Card: E-Shram Card असंगठित workers के लिए बनाया गया एक Digital card है. यह कार्ड सरकार की विविध योजनाओ के फायदे तथा असंगठित क्षेत्र में दैनिक मजदूरी करने वाले लोग तथा किसान भाई जैसे लोगो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है.
Table of Contents
E-Shram Card का लक्ष्य, असंगठित श्रमिको को अपनी पहचान देना है ताकि उन्हें जरुरी सहायता मिल सके. E-Shram Card के जरिये सरकार असंगठित क्ष्रेत्र के श्रमिको को मदद करने का लगातार प्रयास कर रही है, ताकि उनकी Life बेहतर हो सके.
E-Shram Card Benefits In Hindi – E-Shram Card के लाभ
- दुर्घटना में आंशिक विकलांगता या मृत्यु होने पर E-Shram card धारक को 2,00,000 लाख रुपयों का विमा कवच दिया जायेगा.
- 60 वर्ष की उम्र होने पर E-Shram card धारक को हर महीने 3000 रुपियो की पेंशन दी जाएगी.
- भविष्य में सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ श्रमिको को सीधा मिलेगा.
- E-Shram card में 12 अंको का Unic Number मिलेगा जिसे UAN Number कहा जाता है.
यह भी पढ़े :
E-Shram card क्या है – What is E-Shram Card?
जैसे की हमने ऊपर बताया की E-Shram card असंगठित श्रमिक तथा किसान भाईओ के लिए ही बनाया गया है. सरकार असंगठित मजदूरो का Data बना रही है. जिससे सरकार श्रमिको की जरूरतों को समजकर उन्हें विविध सरकारी योजनाओ का फायदा उठाने में मदद कर सके. E-Shram card के द्वारा श्रमिको को हेल्थ विमा, एक्सीडेंट विमा तथा पेंशन जैसी जरुरी सेवाओ का लाभ मिलता है.
E-Shram Card के लिए कैसे Apply Karein?
E-Shram Card Registration करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फोलो करे.
- E-Shram Card की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाये.
- Aadhaar card से Linked मोबाईल नंबर डालकर वेरीफाय करे.
- अपनी व्यक्तिगत तथा शैक्षणिक माहिती भरे.
- कार्ड का प्रकार और आप क्या करते है इसका चुनाव करे.
- फिर बैंक की विगत भरकर Submit बटन को क्लीक करे.
- अब आपके मोबाईल नंबर पर भेजे गए OTP को डालकर form को सबमिट करे.
- अब आप आपना E-Shram Card Download कर सकते है.
E-Shram Card के लिए कोन-कोन आवेदन कर सकता है?
- 18 से 59 वर्ष के सभी श्रमिक.
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर जैसे निर्माण का काम, स्ट्रीट वेपारी वगेरह .
- यदि आप Flipkart, Amazon, Ola और Uber जैसी कंपनी में काम कर रहे हो तो भी E-Shram Card के लिए Apply कर सकते हो.
- जो लोग सरकार की किसी भी सामाजिक कल्याणकारी योजना का हिस्सा नहीं है वह भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
What is E-Shram Card – Helpline No. 14434
E-Shram Card से 3000 कैसे मिलेंगे?
- What is E-Shram Card योजना के तहत रजिस्टर लाभार्थी श्रमिको की 60 वर्ष की आयु के पश्यात पेंशन के रूप में हर महीने 3000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जायेंगे.
- जिसे पाने के लिए लाभार्थियों को Shram Yogi Maandhan योजना में रजिस्टर करवाना होगा. उसके बाद ही पेंशन मिलना शुरू होगा.
- पेशन को पाने के लिए श्रमिको को हर महीने प्रीमियम के रूप में कुछ भुकतान भी करना होगा.
E-Shram Card Apply Online
E-Shram Card Benefits In Hindi
E-Shram Card Benefits
E-Shram Card Registration
What Is E-Shram Card