Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Kaise Le 2024 : PMMY यानि प्रधान मंत्री मुद्रा योजना. केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओ मे से एक है Pradhan Mantri Mudra Yojana. जो छोटे और माध्यम वर्ग के उद्योग को लोन देने का काम करती है. यह योजना लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापार, कृषि सेवा से जुड़े व्यापार जैसे मधुमक्खी पालन , पोल्ट्री फार्म और डेरी उद्योग जैसे व्यापार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
Table of Contents
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan किस माध्यम से ले?
Mudra Loan, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत, निचे दिए गए संस्थानों से मिल सकता है:
- सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक
- निजी क्षेत्र की बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- राज्य सरकार संचालित सहकारी बैंक
- मायक्रो फायनांस बैंक
- लगु वित्त बैंक
यह भी पढ़े.
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत किन-किन को लोन मिलता है?
कृषि और Corporate को छोड़कर सभी सेक्टर के बिजनेसमेन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का फायदा उठा सकते है. यह योजना उन सभी बिजनेसमैन के लिए उपलभ्ध है जो रोजगार देते है.
- बूटी पार्लर या सलून या दुकान के लिए लोन
अगर आप ब्यूटी पार्लर या सैलून खोलना चाहते है तो प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा आप अगर जिम,टेलरिंग, सायकिल और मोटरसाइकिल का गेरेज, ज़ेरॉक्स या फोटोग्राफी की दुकान, मेडिकल और कुरियर सेवा जैसे व्यापार के लिए भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- नयी गाड़ी खरीदने के लिए लोन
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किराये पर चलाने के लिए लोडिंग गाड़ी के लिए लोन ले सकते है. इसके अलावा सवारी या सामान की हेरफेर के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों के लिए भी लोन ले सकते है.
- फ़ूड प्रोडक्ट से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए लोन
पापड़, आचार,मिठाई ,छोटे फ़ूड स्टोल, बेकरी और कोल्ड स्टोरेज जैसे बिजनेस शुरू करने के लिए भी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन का लाभ ले सकते है.
- टेक्स्टाईल से जुड़े छोटे बिजनेस के लिए लोन
खादी या हेंडलूम से जुड़े बिजनेस, हेंड वर्क, कोम्पुटराईस एम्ब्रोदारी, ट्रेडिशनल डाईंग,प्रिंटिंग,बुनाई,बेग बनाने और फर्नीचर के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़ो जैसे कई छोटे बिजनेश के लिए मुद्रा लोन मिलता है.
- दुकानदारो और व्यापारियो के लिए लोन
दुकान के व्यापारको बढाने के लिए मुद्रा योजना में व्यापारियो को 10 लाख तक का लोन मिलता है. छोटे बिजनेश के लिए मशीन खरीदने के लिए भी लोन मिलते है.
- कृषि से जुड़े बिजनेश के लिए लोन
पशुपालन,मछली पालन,मुर्गी पालन,मधुमक्खी पालन जैसे कृषि से जुड़े बिजनेश के लिए भी लोन मिलता है.
Pradhan Mantri Mudra Yojana loan के लिए आवेदन कैसे करे
हमारे द्वारा ऊपर बताये गयी संस्थानों में से किसी भी संस्थान में लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. आप आपके नजदीकी किसी भी शाखा में जाके लोन के लिए आवेदन कर सकते है. यदि आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है तो, आपका जिस बेंक में खाता है वही बेंक में आप आवेदन करना चाहिए, ताकि आपको जल्दी लोन की प्राप्ति हो. आप मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जाके भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो.
मुद्रा योजना में आवेदन के लिए जरुरी डोक्युमेन्ट्स
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए अलग-अलग बेंको में अलग-अलग डोक्युमेन्ट्स की मांग कर सकते है.
- भरा हुआ आवेदन form
- बिजनेश का प्लान
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र – जैसे की आधारकार्ड या ड्राइविंग लाइसंस
- निवास का प्रूफ – जैसे की बिजली बिल और रेंट बिल
- इन्कम का प्रमाण पत्र
अगर आप सामान्य केटेगरी से अलग आते है तो उसका प्रमाणपत्र जरुर जोड़े.
अगर आपके पास बिजनेश से जुड़ा कोई प्रमाणपत्र या बिजनेश रजिस्टर करवाया है तो उसका प्रमाणपत्र साथ में जरुर जोड़े.
अगर आपको बैंक का कोई अधिकारी मुद्रा लोन देने से माना कर रहा है तो आप उसके उपरी अधिकारी से फरियाद कर सकते है. मुद्रा लोन के लिए अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी की गए है आप उनसे बात कर सकते है.
टोल फ्री नंबर : 1800 180 1111 or 1800 11 0001
1 thought on “Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Kaise Le 2024 : जाने आसान तरीका”