Indian Army TES 53 Recruitment 2025 : इंडियन आर्मी में निकली बम्पर भर्ती,जाने कैसे करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Army TES 53वी में (10+2) कक्षा पासआउट के लिए Army for Technical Entry Scheme (TES-53) के तहत स्थाई कमीशन प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। 7 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है. इस भर्ती अभियान के तहत कुछ 90 खाली जगहों को भरा जाएगा।

Indian Army TES 53 किसके लिए है?

भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश योजना TES 53 अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जिन्होंने भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ अपनी 10 + 2 की परीक्षा उत्तीण की है और JEE Main परीक्षा के उपस्थित हुए हैं।

Indian Army TES 53 Duration of Training

इस प्रवेश योजना के तहत Shortlist किये गए कैंडीडेट्स की 4 साल की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग के बाद 17 से 18 लाख रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें Level 10 in the Pay Matrix में रखा जाएगा और मुक्त चिकित्सा सुविधा एवं साल में एक बार अपने घर जाने की सुविधा भी मिलेगी।

Indian Army TES 53 के लिए पात्रता मापदंड

  • उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 16½ वर्ष से19½ के बीच होनी चाहिए. उनका जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता आवेदकने 10+2 परीक्षा में Physics, Chemistry और Maths विषय में न्यूनतम 60% तक होना आवश्यक है साथ ही सभी आवेदकों को JEE Main परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार अविवाहित पुरुष होना चाहिए.

Note:

  • उम्मीदवारों की जन्कोम तिथि Matriculation/Secondary School Examination में जो है केवल वही जन्मतिथि को स्वीकार किया जाएगा।
  • आयु संबंधी अन्य दस्तावेज मान्य नहीं होंगे।
  • उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि एक बार उनके द्वारा दाखिल जन्मतिथि रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद, किसी भी आधार पर कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

चयन की प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर रक्षा मंत्रालय द्वारा मेरिट के आधार पर Shortlist किया जाएगा.
  • Shortlist किए हुए उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) ध्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
  • उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस और शारीरिक योग्यता की जांच की जाएगी.
  • उसके बाद जोइनिंग लेटर दिया जायेगा.

Shortlist की तारीख

  • लगभग Dec 2024 के पहले सप्ताह तक.

No of Vacancies

  • 90 Vacancies

Last Date

  • 05 NOV 2024

आवेदन की प्रक्रिया के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाए
  • Officers Selection टेब पर क्लिक करें
  • Online application Tab पर क्लिक करें
  • आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी भरे
  • आगे बढ़े और Documents अपलोड करें
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें
  • सबमिट किए गए फॉर्म को डाउनलोड करे
  • डाउनलोड की गई कॉपी का प्रिंट आउट ले

Note :

  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले नियम और शर्तें अवश्य पढ़े.
  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने तक उम्मीदवार को ऑनलाइन गलत तरीके से भरे गए डेटा में बदलाव करने की अनुमति है.

यह ही पढ़े:

आवश्यक Documents

  • Class 10th certificate और जिसमे जन्म तिथि हो एसी Original Mark sheet.
  • Class 12th certificate
  • Original पहचान पत्र
  • Copy of result of JEE (Mains) 2024
  • Two पासपोर्ट साइज़ Photo

Note :

  • Application Form के साथ 20 पासपोर्ट साइज़ फोटो को भी साथ ले जाना होगा.
  • आवेदक को केवल एक ही आवेदन जमा करना होगा। एक से ज्यादा आवेदन करने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • अगर application submission के बाद आपके पते में कोई change होता है तो Post के माध्यम से आपके Roll No, Name और Course के साथ जानकारी देनी होगी.

Indian Army TES 53 के लिए जल्दी आवेदन करें और भारतीय सेवा में एक सुनहरा करियर बनाने का मौका पाए।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Indian Army TES 53 Recruitment 2025 : इंडियन आर्मी में निकली बम्पर भर्ती,जाने कैसे करे आवेदन”

Leave a Comment