Gujarat Ration card eKYC कैसे करें 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gujarat Ration card eKYC कैसे करें : अगर आप गुजरात के निवासी है तो और अपने राशन कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं तो Ration card eKYC करना बेहद जरूरी है हो गया हैं। इससे आप बिना किसी रूकावट के सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Gujarat Ration card eKYC मोबाइल से कैसे करें।

Gujarat Ration card eKYC Step by Step guide in Hindi

घर बैठे आसानी से करें Gujarat Ration card eKYC भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कम समय में राशन कार्ड का eKYC पूरा करना है।

गुजरात सरकारी के eKYC अभियान के तहत गुजरात सहित सभी राज्यों में लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ा जाएगा ताकि आधार डाटा और सटीकता सुनिश्चित की जा सके।

घर बैठे कैसे करें अब राशन कार्ड द्वारा अपनी eKYC प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको बस My Ration (Gujarat) मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा इस ऐप से आप कुछ इस मिनट में eKYC प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आईये अब हम जानते हैं कि मोबाइल से अपनी Gujarat Ration card eKYC कैसे पूर्ण करें।

  • How to do Ration card ekyc online

Mobile से Gujarat Ration card eKYC step by step guide

सबसे पहले अपने मोबाईल के PlayStore मैं जाये और Search करे “My Ration App“. My Ration App इंस्टोल करे.

अगर आप पहली बार इस App का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा. जिसके लिए निचे New User Button पर क्लीक करे.

अपना नाम और मोबाईल नंबर दाखिल कर के Verify Mobile no पर क्लीक करे.

अब अपना मोबाइल नंबर दाखिल करे और Send otp बटन पर क्लीक करे.

अगली स्क्रीन पर otp दाखिल करने को कहा जायेगा. आपने जो नंबर दिया होगा उस नंबर पर otp प्राप्त हुआ होगा, जिसे यहाँ दाखिल करे.

आपके सामने app का Home स्क्रीन दिखाई देगा.

Gujarat Ration card eKYC

अब आप Ration card icon पर क्लीक करे. फिर अपना राशन नंबर और केप्चा कोड दाखिल करे. अब आपके सामने आपके Ration card की सारी जानकारी शो कर दी जाएगी. फिर से बेक बटन क्लीक कर वापस होम स्क्रीन पर आ जाये.

अब निचे Aadhaar re-KYC icon पर क्लिक करे. अब आपको कुछ instructions पढने को कहा जायेगा, जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ ले.

अब आपको AadhaarFaceRD app इंस्टोल करना होगा.

Gujarat Ration card eKYC

Also read….

  • Step-1: राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और “Get card member” बटन पर क्लीक करे.
  • Step-2: Select card member and click on “Do Aadhaar e-KYC in this member” button.
  • Step-3: The selected member has to establish identity through Aadhaar based verification, select consent checkbox and click on “Generate Aadhaar OTP” button.
  • Step-4: Enter received Aadhaar OTP and click on “Verify OTP” button.
  • If the OTP matches you will get a success message and Face Authentication of the selected member will be done.

Steps to do Aadhaar face authentication:

  • Step-1: Please read the instructions carefully to capturing face and select checkbox and click on “Proceed” button.
  • Step-2: While doing Face Authentication keep your face straight and follow the instructions shown on screen.
  • Step-3: After doing face authentication, you will get a success message. Select the checkbox and click on the “Submit” button to send your eKYC details for approval.

My Ration (Gujarat) App से क्या क्या कर सकते है?

ज्यादातर लोग अपना राशन सस्ते अनाज की शॉप से नहीं लेते है. क्योंकि उन्हें नहीं पता होता की उन्हें कितना अनाज या अन्य वस्तुए कितने दाम में मिलती है. उन्हें अपना अधिकार ही पता नहीं होता.गुजरात सरकार गरीब और माध्यम वर्ग के जरुरमंद लोगो को कम कीमत में कई योजनाये देती है. पर कई राशन card धारको को जानकारी के आभाव के कारन इसका लाभ नहीं मिल पाता.

My Ration (Gujarat) app से आप राशन कार्ड धारक के अधिकार, उनको कितना अनाज मिलेगा और कितने दाम पर मिलेगा यह सब देख सकते है. इस app से उन्हें कितना अनाज मिल सकता है और कितना बाकि है यह सब जानकारी मिल सकती है. इतना ही नहीं इस app से पिछले 6 महीने में कितना अनाज मिला है. ये सब जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

My Ration (Gujarat) app रजिस्टर user जब भी अनाज की खरीददारी कर्ता है तब-तब उसके रजिस्टर मोबाइल मे इसका SMS जायेगा. जिससे उसने कब और कितना अनाज प्राप्त किया उसकी माहिती सीधे उसके मोबाइल में आ जाएगी.

भारत सरकार की इस पहल से सभी राशन कार्ड धारको को aadhar से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. इससे सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की गतल जानकारी से बचा जा सकेगा. अब राशन card धारक घर बैठे आशानी से अपनी Gujarat Ration card eKYC पूर्ण कर सकेंगे, और अपने राशनकार्ड का पूरा लाभ ले सकते है.

Sharing Is Caring: